भीलवाड़ा निवासी बॉलीवुड एक्टर समीर खान के बढ़ते कदम

भीलवाड़ा मनोरंजन

भीलवाड़ा । स्थानीय सुभाष नगर निवासी मरहूम कंपाउंडर मोहम्मद सलीम खान के पुत्र मतीन खान बॉलीवुड नेम समीर खान अब फिल्म इंडस्ट्रीज के सुपरस्टार सलमान खान के भाई अरबाज खान के साथ एक फैशन शो में आ रहे हैं यह कार्यक्रम आगामी 31 मई 2025 को मुंबई की फिल्म नगरी अंधेरी वेस्ट स्थित मयोर्स हाल में आयोजित होगा जिसके सेलिब्रिटी गेस्ट अरबाज खान हैं वहीं शो स्टॉपर एक्टर समीर खान होंगे ।
जानकारी के अनुसार बॉलीवुड के दबंग फेम चुलबुल पांडे अभिनेता सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान ने दो दर्जन से ज्यादा सुपरहिट फिल्मों में काम किया है उनकी सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म “हेलो ब्रदर” एवं “दरार” रही जिसके लिए वर्ष 1997 में उन्हें बेस्ट खलनायक का फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया, इसके अलावा अरबाज के निर्देशन में बनी सर्वाधिक मनोरंजन प्रदान करने वाली ‘दबंग’ फिल्म के लिए 2011 में राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल ने उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया,
फिल्मी दुनिया के ऐसे चर्चित अभिनेता एवं फिल्म डायरेक्टर के साथ भीलवाड़ा निवासी अभिनेता समीर खान को फैशन शो के कार्यक्रम में शो स्टॉपर के लिए अनुबंधित किया गया है, इस फैशन शो में रैंप पर देश की कई बड़ी नामी गिरामी कंपनियां अपने उत्पाद का प्रदर्शन करेंगी ।
यह आयोजन फातिमा फिटनेस हब और खुशाल एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित किया जा रहा है इसमें सर्वश्रेष्ठ उत्पादक कंपनी को बेस्ट “ग्लैमर एंड लाइफस्टाइल अवार्ड 2025” प्रदान किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *