महाराणा प्रताप जयंती 31 मई पर होगा सिंदूर स्वाभिमान अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

Big breking

भीलवाडा। भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप शाखा द्वारा 31 मई शनिवार को रात्रि 8 बजे से स्थानीय आजाद चौक में ष्सिंदूर स्वाभिमान कवि सम्मेलनष् का आयोजन किया जाएगा। प्रताप शाखा के मीडिया प्रभारी जितेन्द्र बांठिया के अनुसार, प्रतिवर्ष की भाँति महाराणा प्रताप जयन्ती के अवसर पर इस वर्ष भी विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय आजाद चौक में 31 मई शनिवार रात्रि 8.30 बजे से आयोजित होने वाला यह कवि सम्मेलन इस बार देश की रक्षा के लिए प्राणों की बाजी लगाने वाले हमारे देश के जवानों को समर्पित होगा। कार्यक्रम के संयोजक ओजस्वी कवि योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा में यह पहला कवि सम्मेलन होगा, जिसमें सैनिक वीरों को सम्मान देने के लिए पेरा मिलिट्री से सेवानिवृत्त कमांडो समोदसिंह चरौरा को उत्तरप्रदेश से आमंत्रित किया गया है, जो प्रथम कवि के तौर पर कवि सम्मेलन की शुरुआत करेंगे। इनके अतिरिक्त केकड़ी से बुद्धिप्रकाश दाधीच, लखनऊ से वेदव्रत वाजपेयी, मुंबई से महेश दुबे, दिल्ली से प्रियंका राय, रिषभदेव से बलवन्त बल्लू और कोटा से डॉ आदित्य जैन जैसे स्वनामधन्य ख्यातनाम कवियों को भी काव्यपाठ हेतु आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अध्यक्ष पी.एन. मिश्रा, सचिव सतीश बोहरा, कोषाध्यक्ष हरिप्रसाद राठी सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य तैयारियों में जुटे हुये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *