सांवलिया सेठ मंदिर, नौगांवा में अमावस्या पर उमड़ी भक्तों की भीड़, भव्य मेले का किया आयोजन

Big breking

भीलवाडा। श्री सांवलिया सेठ मंदिर समिति, नौगांवा की ओर से माधव गोशाला स्थित सांवरिया सेठ मंदिर में अमावस्या के पावन अवसर पर एक भव्य मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन किए और पुण्य लाभ कमाया। मेले का शुभारंभ पंडित रमाकांत आचार्य और पंडित प्रेम किशन शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। उन्होंने ठाकुर जी का दूध से अभिषेक कराया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। मुख्य यजमान के रूप में अशोक गिरिराज काबरा ने भगवान को दूध से स्नान कराने का सौभाग्य प्राप्त किया। पंडित दीपक और आनंद पाराशर ने विशेष रूप से तैयार की गई चांदी की पोशाक भगवान को धारण कराई, जिससे ठाकुर जी का मनमोहक रूप और भी दिव्य हो उठा। इस अवसर पर मठड़ी का प्रसाद भक्तों में वितरित किया गया। मेले में पुर, गाडरमाला और बापूनगर सहित विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पदयात्री भगवान के दर्शनों के लिए पहुंचे। भगवान को छप्पन भोग लगाकर विशेष पूजा-अर्चना की गई, जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर समिति के महामंत्री कैलाश डाड और कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश आगाल ने बताया कि मेले को सफल बनाने में भंवर लाल दरगड, बाल चंद्र काबरा, रामचंद्र कुमावत और भैरू सिंह का विशेष सहयोग रहा। भक्तों ने उत्साहपूर्वक गायों की परिक्रमा भी की और उन्हें लापसी खिलाकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *