महेश स्पोर्ट्स एकेडमी में हुई कपल रिले दोड़ प्रतियोगिता सम्पन्न, 20 जोडो ने लिया भाग

Big breking

भीलवाडा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में महेश नवमी महोत्सव 2025 के तहत रमेश चन्द्र जागेटिया माहेश्वरी हार्डवेयर द्वारा प्रायोजित कपल रिले दोड प्रतियोगिता का आयोजन महेश स्पोटस एकेडमी मे किया गया। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया की कपल रिले दोड प्रतियोगिता मे करीब 20 जोडो ने भाग लिया। जिसमे प्रथम रीना – कमल किशोर चांडक, द्वितिय पायल – अंकित समदानी तथा तृतीय स्थान पर दिप्ती – अंकित न्याति विजेता रहे। जोडो को अतिथी राजेंद्र कचोलिया, दिनेश शारदा, केदार गगरानी, रामनिवास समदानी, कैलाश अजमेरा, अर्चित मुन्दडा, अंकित लखोटिया द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। कपल रिले दौड़ प्रभारी रामकिशन सोनी व दिनेश कुमार हेड़ा ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने में राजेंद्र माहेश्वरी, लक्ष्मीलाल काकानी, गोविंद हेडा, सुर्यपकाश नौलखा, अभिषेक जागेटिया, मुकेश काकानी सत्यनारायण तोतला, गोपाल समदानी, सत्यनारायण कास्ट, अश्विन तोतला, संदीप पोरवाल, भगवती प्रसाद सोडानी, मनीष शारदा, बलराम समदानी, अशोक नौलखा, हंसमुख हेड़ा का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *