
माहेश्वरी समाज द्वारा 6 दिवसीय महेश नवमी महोत्सव के कार्यक्रम में आज अंतिम दिन बुधवार को भगवान महेश की शोभा यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 8 बजे माहेश्वरी पंचायत भवन से शुरू होकर सदर बाजार बालाजी छतरी बद्री का चौक एजेंसी मोहल्ला सिंचाई विभाग रोड कोठार मोहल्ला नया बाजार होती हुई पुनः माहेश्वरी पंचायत भवन जाकर संपन्न हुई । शोभा यात्रा के मार्ग में स्थान स्थान पर नगर वासियों ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत एव शोभा यात्रा में माहेश्वरी बंधुओ ने स्थान स्थान पर पेयजल आइसक्रीम देकर सभी का सम्मान स्वागत किया बालाजी की छतरी परिसर मे महिला मंडल द्वारा भी पेयजल वितरण किया gगया । शोभा यात्रा में पुरुष सफेद वस्त्र एवं महिला मंडल द्वारा रानी कलर की साड़ी पहने हुए थे। शोभा यात्रा में युवा संगठन ने लॉटरी के इनाम कूपन वितरण किए । इनाम कूपन माहेश्वरी भवन में लॉटरी से 35 कूपन निकाले गये जिन्हें पायल एजेंसी के सौजन्य से ईनाम दिए गए। शोभायात्रा में घोड़े पर शोभित झवर को बैठने का अवसर मिला । शोभा यात्रा में राधेश्याम झवर, दीनदयाल मारू, श्यामा प्रसाद चेचानी ,पवन पोरवाल, राम प्रसाद हेड़ा, भगत राम काबरा, पवन बांगड़ ,सुनील बेली, कमल मनिहार, मनोज बेली, महेंद्र झवर , चांदमल मुंदड़ा , राम प्रकाश काबरा दीपू झंवर बालमुकुंद तोषनिवाल रमेश कुमार मारु सहित महिला पुरुष बालक बालिकाओं ने शोभायात्रा में उत्साह से भाग लिया तथा मैं भगवान की जय से गुजायमान कर दिया । महेश जयंती महोत्सव पर प्रातः का समाज का स्नेहभोज माहेश्वरी पंचायत भवन में एवं सायंकाल रामद्वारा में महेश भगवान की महाप्रसादी का आयोजन हुआ । माहेश्वरी पंचायत भवन में सम्मान समारोह कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज के वयोवृद्ध महिला नजर देवी मुंदड़ा पुरुष रामेश्वर प्रसाद झवर राजस्थान में सम्मानित होने वाले सुरेश मुंदड़ा ,उत्सव सोमानी, बालकिशन मालू, 50 वर्ष से दंपति जिनके तीन या उससे अधिक संतान है 7 जोड़ों का सम्मान, तथा नो सीए एक इंजीनियर एक एमबीए का भी सम्मान किया गया शोभा यात्रा से पूर्व प्रात 6 बजे सवेरे माहेश्वरी पंचायत भवन में यज्ञ हवन भी हुआ।