चारधाम यात्रा के बीच बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर सेवाएं अस्थायी रूप से बंद

उत्तराखंड | रविवार, सुबह 5:30 बजेचारधाम यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया जब केदारनाथ से श्रद्धालुओं को लेकर गंगोत्री जा रहा एक हेलीकॉप्टर आज तड़के क्रैश हो गया। इस दर्दनाक हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।हादसा रविवार सुबह 5:30 बजे हुआ, जब हेलीकॉप्टर ने रूटीन उड़ान भरी थी। स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन किसी को भी बचाया नहीं जा सका।हादसे की पुष्टि होते ही यूकाड़ा (UCADA) और डीजीसीए (DGCA) ने तत्काल प्रभाव से चारधाम में हेलीकॉप्टर सेवाओं पर अगले आदेश तक रोक लगाने का निर्णय लिया है। यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।हेलीकॉप्टर हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट्स में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही सटीक कारण सामने आ सकेगा।स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। चारधाम यात्रा के दौरान इस तरह की दुर्घटना ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।’The Movement of India’ की टीम हादसे से जुड़ी हर अपडेट आप तक पहुंचाती रहेगी।