राजकुमार सैन
धौलपुर। मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के द्वारा जिले में 3 दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया। जिसमें 30 मास्टर ट्रेनर्स ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण टीचर-नेतृत्व वाले लाइफ स्किल्स सेशन के लिए आयोजित किया गया, जिसके तहत ये मास्टर ट्रेनर्स आने वाले समय में धौलपुर जिले के बाड़ी, बसेड़ी, धौलपुर, राजाखेड़ा, सरमथुरा और सैंपऊ की लगभग 347 सरकारी स्कूलों के 700 शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी (सीईओ) निवृत्ती अव्हाड ने सभी मास्टर ट्रेनर्स को संबोधित करते हुए जीवन कौशल के महत्व को रेखांकित किया। जिससे छात्र-छात्राओं को जीवन कौशल आधारित शिक्षण से लाभ मिलेगा।उन्होंने चंद्रज्योति अभियान” और इसके रोलआउट प्लान की भी जानकारी दी। इस अवसर पर एडीपीसी जितेन्द्र जादौन ने प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया और मास्टर ट्रेनर्स से बातचीत कर कार्यक्रम की गुणवत्ता की सराहना की। कार्यक्रम की शुरुआत में मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अशफ़ाक़ ख़ान ने सभी अतिथियों और मास्टर ट्रेनर्स का स्वागत किया। इस दौरान मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन की सरकारी साझेदारी प्रमुख (उत्तर भारत) स्मिता शिंदे और सभी ब्लॉक मैनेजर्स भी उपस्थित रहे।
