हरियाली तीज पर अभियान चला कर लगाए 5000 पौधे

Big breking

भीलवाड़ा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर मैं आज हरियालो राजस्थान के तहत पौधा रोपण अभियान चलाकर लगभग 5000 पौधे लगाकर हरियाली तीज मनाई गई। प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी के अनुसार वृक्षारोपण प्रभारी महावीर जीनगर एवं परमेश्वर शर्मा ने शाला प्रबंध एवं विकास समिति के सदस्य अनिल कोठारी व गोपाल जीनगर की उपस्थिति में कक्षा अध्यापकों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को5000 पौधे एवं बीजों का वितरण किया। कार्यक्रम प्रभारी ममता शर्मा, मधु लड्ढा के नेतृत्व में सामुदायिक पार्क, फार्म हाउस ,विद्यालय परिसर, घर के गार्डन एवं मुख्य मार्गों के साइड में पौधारोपण का कार्य किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अशोक, गुलमोहर, आम, बिल्व पत्र, अमरुद ,क्रोटॉन, तुलसी, अपराजिता ,हारसिंगार, मोगरा, रुद्राक्ष ,गेंदा ,रेलिया आदि पौधे लगाए। नेहा, नीलम परिहार ,सोनू शर्मा, राजकुमारी शर्मा, नीलम मिश्रा ,मीनाक्षी शर्मा,मधु लड्ढा जयश्री सर्वा और मंजू शर्मा, रणजीत सिंह शेखावत ने अलग-अलग छात्रों के ग्रुप के साथ जाकर पौधारोपण करवाया। इस अवसर पर शाला प्रबंध एवं विकास समिति के स्वयंसेवक पवन लोढ़ा,विजय शर्मा ओर विद्यालय के आसपास के अभिभावक एवं नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *