कथा सुनने से ही जीवन सुखी और समृद्ध -आचार्य चन्द्रकांत

Big breking

पुरउपनगर पुर के नृसिंह द्वारा मे चल रही भागवत कथा के तीसरे दिन कथावाचक चन्द्रकांत ने भाग वत का माधुर्य वृतांत सुनाया ।महन्त जगमोहनदास ने बताया कि परिसर मे कथा सुनने के लिए नर-नारी की अपार श्रृंखला हो रही है और दिन प्रतिदिन आनन्द बढता जा रहा है अनेक काल्पनिक झांकियो से कथा मे उत्सव का माहौल बन रहा है । रविवार की कथा मे दयाराम माली,पूषालाल माली,राधेश्याम गमेरिया, माली,डालचन्द कनवास्या, मिठूलाल सतरावला,प्रेमचन्द शर्मा,मोहनलाल विश्नोई,सोहनलाल सुवालका,प्रभू गढवाल,बाबूलाल गढवाल,धन्ना लाल गोयल आदि वरिष्ठजन मौजूद थे और पुजारी ओमदास महाराज ने सभी सहयोगी समिति सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आगामी तीन अगस्त से नानी बाई का मायारा की कथा का वाचन किया जाएगा ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *