भीलवाड़ा में गोतस्करी के खिलाफ आक्रोश

Big breking

CM के नाम 5 सूत्री ज्ञापन दिया; बोले-दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो

भीलवाड़ा में गोतस्करी के खिलाफ मंगलवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार रात काछोला इलाके में गोतस्करी कर रहे एक ट्रक के पकड़े जाने के बाद आज श्रीनन्द गोपाल गोशाला सेवा समिति और खजूरी क्षेत्र के ग्रामीणों ने उप तहसील कार्यालय पहुंचकर CM के नाम ज्ञापन दिया। लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में बताया- खजूरी एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में आए दिन गोवंश की अवैध तस्करी की घटनाएं हो रही हैं। माफिया लंबे समय से सक्रिय हैं। प्रशासन-पुलिस की निष्क्रियता के चलते तस्करों के हौसले बुलंद हो चुके हैं।

गाय धार्मिक आस्था का प्रतीक है। गाय का अवैध परिवहन व शोषण समाज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाता है। अगर समय रहते कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्र में आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *