भीलवाड़ा । चम्बल भीलवाड़ा पेयजल परियोजना से बुधवार को पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। मंगलवार को आए तेज तूफान के कारण तिलस्वा और भुजरकलां में 33 केवी टावर पोल के कट पॉइंट ब्रेक हो जाने से शाम 6 बजे से बिजली आपूर्ति ठप है। अधिशाषी अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना खण्ड-प्रथम भीलवाड़ा ने बताया कि AVVNL बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास कर रहा है। बिजली कट होने की वजह से WTP आरोली पर जल आपूर्ति बाधित है, जिसके कारण भीलवाड़ा शहर सहित पूरे जिले में आज पेयजल सप्लाई नहीं हो सकेगी।