
भीलवाड़ा 13 जून / राज्य सरकार की पत्रकार आवास योजना के तहत भूखंड से वंचित भीलवाड़ा शहर के पत्रकारों को नगर विकास न्यास द्वारा भूखंड आवंटित किये जाए इसके लिए पत्रकार हित कमेटी ने राजनीतिक स्तर पर प्रयास शुरू किए हैं। गुरुवार को कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र ओरडिया एवं वरिष्ठ पत्रकार शहजाद खान व अनिल राठी ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा से मुलाकात कर उन्हें भीलवाड़ा शहर में आवासीय भूखंड से वंचित रहे पत्रकारों की समस्या से अवगत कराया और उन्हें बताया गया कि यूआईटी भीलवाड़ा ने दो चरणों में शहर के क्रियाशील पत्रकारों को भूखंड आवंटित किए हैं परंतु वर्ष 2013 के द्वितीय चरण में हुए आवंटन के बाद भूखंड से वंचित रहे शेष पत्रकारों के लिए अभी तक प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है जबकि संबंधित अधिकारीगण कई बार स्थानीय पत्रकारों को आश्वासन दे चुके हैं । इसलिए राजनीतिक स्तर पर प्रयास शुरू कर अधिकारियों को संबंधित मंत्री महोदय द्वारा निर्देश दिलाए जाएं ताकि यूआईटी अधिकारियों द्वारा भूखंड आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जा सके । भाजपा जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने कहा कि वह स्वयं पत्रकारिता से जुड़े रहे हैं और पत्रकारों की समस्याओं से भली भांति परिचित हैं इसलिए पत्रकारों की आवास संबंधी समस्या को राजनीतिक स्तर पर हल करवाने के प्रयास शुरू किए जाएंगे उन्होंने कहा कि जो पत्रकार भूखंड से वंचित हैं वह आवेदन की पात्रता से संबंधित सभी दस्तावेज दुरस्त कर ले ताकि समय पर उचित प्रक्रिया प्रारंभ करवाई जा सके, इस संबंध में उन्होंने न्यास अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर से चर्चा करने की बात भी कहीं ।