सभी योजनाओं में हो रहा है त्वरित रूप से परीक्षण कार्य
भीलवाड़ा। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा विकास प्राधिकरणों तथा नगर विकास न्यासों के क्षेत्राधिकार में स्थित आवासीय भूखण्डों की नीलामी के पश्चात प्राप्त आवेदनों (फॉर्म) की जांच प्रक्रिया में लगने वाले अत्यधिक समय को ध्यान में रखते हुए पूर्व में एक समिति का गठन किया गया था। इसी संदर्भ में नगर विकास न्यास सचिव श्री ललित गोयल द्वारा आदेश जारी करते हुए निर्देशित किया गया है कि न्यास में पदस्थापित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने प्रभारी अधिकारियों के निर्देशन में प्राप्त आवेदनों की जांच सुनिश्चित करेंगे।
डॉ. अब्दुल कलाम योजना एवं नयापुर आवासीय योजना हेतु विशेषाधिकारी चिमनलाल मीणा को प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि सहायक अभियंता पवन जीनगर उप प्रभारी होंगे। इनके साथ वरिष्ठ सहायक नरेश खटीक एवं कनिष्ठ सहायक कालूराम माली को जांच कार्य हेतु लगाया गया है।
मोहनलाल सुखाड़िया नगर एवं तिलक नगर योजना हेतु अधीक्षण अभियंता राजू बड़ारिया प्रभारी होंगे। इनके साथ सहायक अभियंता रविष श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक गोपाल तोतला एवं कनिष्ठ सहायक श्यामलाल प्रजापत को नियुक्त किया गया है।
पंचवटी योजना हेतु उपविधि परामर्शी वीना अग्रवाल को प्रभारी नियुक्त किया गया है तथा रामप्रसाद जाट उप प्रभारी होंगे। उनके साथ अशीषाशी अभियंता कृष्णगोपाल नागर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेश खोईवाल, मुंशी शिवदत्त पाठक एवं रवि त्रिपाठी कार्यरत रहेंगे।
पटेल नगर योजना के लिए सहायक लेखा अधिकारी प्रथम संजय सिंघल को प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनके साथ सहायक अभियंता अरविंद व्यास, कनिष्ठ सहायक कुश काबरा एवं दिलीप जोशी कार्य करेंगे।
पटेल नगर विस्तार योजना एवं आरपी लढ़ा योजना के लिए तहसीलदार नीरज रावत को प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनके साथ सहायक अभियंता रोहन कुमार अजमेरा, वरिष्ठ प्रारूपकार शरद सारस्वत एवं अन्य अधीनस्थ स्टाफ को नीरज रावत के निर्देशन में लगाया गया है।
इन सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संबंधित योजनाओं में प्राप्त आवेदनों की जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।