पुर ( निर्मल कुमार सिंघवी )। हरियाली अमावस्या के त्योहार पर उपनगर पुर के शिवालयों एवं पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों, दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हरियाली अमावस्या के शिव भक्त और पर्यटक अपने परिवार सहित प्रकृति का आनंद लेने घूमने निकले। पुर के आधरशिला महादेव, पातोला महादेव, घटारानी माताजी, बाबा रामदेव डूंगरी, उड़न छतरी, क्यारा के बालाजी आदि स्थानों पर जाकर प्रकृति का आनंद लिया। मौसम खुशनुमा बना हुआ था जो लोगों ने अपने परिवार सहित पहाड़ियों एवं प्राकृतिक स्थलों पर घूमने फिरने का आनंद लिया एवं शिवालयों में भोलेनाथ का अभिषेक किया। इस अवसर पर पुर के विभिन्न दर्शनीय एवं पर्यटक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई वही लोगों ने झूले जूलने एवं सेल्फी लेकर मौसम का आनंद लिया।
