
हमीरगढ़ । हमीरगढ़ इको पार्क के 2 साल से अदर झूल में पड़े लव कुश वाटिका डियर ब्रीडिंग सेंटर वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन रिजर्व की घोषणा की क्रियान्वित एवं प्रमुख डेस्टिनेशन के लोकार्पण के तहत मुख्यमंत्री द्वारा सवा महीने पहले अतिरिक्त मुख्य वन सचिव को दिए गए निर्देशन पत्र के बावजूद वन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर नाराज की व्यक्त करते हुए प्रधान मुख्य संरक्षक एवं प्रधान मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक शिखा मेहरा एवं मुख्य निधि सहायक नरेंद्र कुमार जैन को जयपुर अरण्य भवन मैं पीपल फॉर एनिमल अध्यक्ष सत्यनारायण व्यास एवं दयाराम दिव्या ने चारर्सूत्री पत्र दिया वन्य जीव प्रेमियों ने अपने प्रयासों की जानकारी देते हुए वन मंत्री उपमुख्यमंत्री एवं विधायक को भीलवाड़ा प्रवास के दौरान चार-पांच बार भीलवाड़ा जिले की एकमात्र वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन रिजर्व एरिया के विकास के लिए निरंतर पत्र देने के बावजूद इको पार्क के ठप कार्य शुरू नहींहोने से अधूरे कार्य पर्यटकों को आहत कर रहे हैं जिससे उनके विकास में लगा धन भी उपयोगी सिद्ध नहीं हो पा रहा प्रमुख डेस्टिनेशन पर झूला ट्री हाउस ताले लगे हुए हैं वही लव कुश वाटिकामृग तृष्णाबनी हुई है।