पौधारोपण किया आकोला (रमेश चंद्र डाड) हरियालो राजस्थान एंव विशेष पौधारोपण अभियान के अंतर्गत हरियाली तीज के शुभ अवसर पर आज राउमावि बरून्दनी के इंचार्ज राजकुमार कुम्हार, वनप्रेमी भंवर खटीक व उनकी टीम, समस्त विद्यालय स्टाफ एंव ग्राम वासियों की उपस्थिति में विभाग द्वारा दिये गए लक्ष्य अनुसार विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार व औषधीय पौधें लगाकर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बाबूलाल बेरवा ने की कार्यक्रम में व्याख्याता राजकुमार कुम्हार हनुमान प्रसाद वर्मा प्रेम सिंह हजूरी विश्वनाथ पंचोली राजेंद्र कुमार गुर्जर पवन कुमार सोनी और वार्ड पंच शिव प्रकाश शर्मा वविद्यालय के अन्य टीचर्स शामिल रहेसभी स्टाफ साथी मौजूद रहे
