भागवत कथा का शुभारंभ

भीलवाड़ा

पुर ( निर्मल कुमार सिंघवी )। पुर के नृसिंह द्वारा मे भागवत कथा प्रारंभ हुई । आयोजन समिति के व्यवस्थापक कन्हैयालाल माली ने बताया कि शुक्रवार सुबह राम दरबार की पूजन के साथ भव्य कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्गो
से होते हुए नृसिंह द्वारा मे पहुंची जहा गणमान्य लोगो के द्वारा स्वागत किया गया । शोभायात्रा मे स्थान के महन्त जगमोहनदास जी महाराज और पुजारी ओमदास जी महाराज और गांव के वरिष्ठ लोगो की उपस्थिति रही । मकराना-नागौर जिले से आए कथावाचक पण्डित चन्द्रकांत दाधीच प्रतिदिन रात्रि आठ बजे से संगीतमय भागवत कथा का और एक अगस्त से नानी बाई का मायरा का पाठ वाचन करेंगे । कार्यक्रम की पूर्णाहुति चार तारीख सोमवार को होगी । कथा के पहले दिन कथा वाचक का माली समाज के लोगो द्वारा सम्मान किया गया जिसमे सीताराम, डालचन्द,मिठूलाल, राधेश्याम, सोहनलाल,लादुलाल,रामस्वरूप
भवानीराम,रामपाल एवं सोनू माली सहित कईं वरिष्ठ जन मौजूद रहे और कार्यक्रम की शुरुआत व संचालन स्थानीय पण्डित मुरलीधर दाधीच ने किया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *