श्रीश्याम मंदिर का 28वां वार्षिकोत्सव 30 को मनाया जाएगा

भीलवाड़ा

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा के शास्त्रीनगर सी सैक्टर स्थित श्रीश्याम मंदिर का 28वां वार्षिकोत्सव 30 मई को उत्साह के साथ मनाया जाएगा। बाबा श्याम के वार्षिकोत्सव पर मंदिर परिसर में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

श्याम बाबा की प्रतिमा का होगा विशेष श्रृंगार

वार्षिकोत्सव के अवसर पर श्याम बाबा की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर परिसर में फूलों से भव्य सजावट की जाएगी। आयोजन के तहत 30 मई सुबह 7.30 बजे काशीपुरी स्थित श्रीश्याम मंदिर से सी सेक्टर स्थित श्री श्याम मंदिर तक श्रीश्याम निशान यात्रा निकाली जाएगी। श्याम बाबा के श्रीचरणों में श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए जाएंगे। इस निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्याम बाबा के भक्त शामिल होंगे।

देर रात तक चलेगी भजन संध्या

वार्षिकोत्सव पर रात 8 बजे से प्रभु इच्छा तक श्याम मंदिर परिसर में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। इस भजन संध्या में मशहूर भजन गायक जयपुर के आयुष सोमानी एवं पानीपत के आशु वर्मा श्याम बाबा की भक्ति के विभिन्न रंगों से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बनाएंगे। इस भजन संध्या में हजारों श्याम बाबा भक्त उमड़ेंगे।

तैयारियां अंतिम चरण में

श्री श्याम मंदिर सेवा मंडल समिति ने आयोजनों से जुड़ी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंदिर समिति के सदस्य आयोजन को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *