
मिल्क फैक्ट्री का 1 करोड़ 20 लाख की कीमत का 21 हजार किलो घी सप्लाई की जगह बेचने की फिराक में निकले ट्रक ड्राइवर सहित उसके 4 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि ये एक फैक्ट्री में घी का सौदा कर चुके थे। लेकिन, फैक्ट्री मालिक ने घी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। इसमें सैंपल फेल हुआ तो डील नहीं हो सकी। इसके बाद बेचने की फिराक में घूमते हुए आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया।
इनके पास से 1 करोड़ कीमत का घी बरामद किया जा चुका है जबकि 3 टन घी को लेकर पूछताछ जारी है।
मामला दौसा के मामला दौसा जिले के महवा थाना इलाके की दाऊजी मिल्क फूड प्राइवेट लिमिटेड, टिकरी, जाफरान का है।
महवा थाना इंचार्ज राजेंद्र कुमार ने बताया- मामले में मास्टरमाइंड मध्य प्रदेश के आगरा निवासी संजय मालवीय, उज्जैन निवासी योगेंद्र देव पांडे, धार जिले के सादलपुर निवासी रोहित प्रजापत और मुरैना क्षेत्र के बामोर निवासी पवन बघेल को गिरफ्तार किया है।